दौसा। सदर थाना क्षेत्र के खेड़ला खुर्द गांव में मंगलवार अलसुबह घर से खेतों पर रखवाली के लिए जा रही एक अधेड़ महिला शांति देवी गुर्जर की अज्ञात बदमाश हत्या कर फरार हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक बदमाश महिला के कानों से सोने के बाटा व गले के आभूषण ले गए हैं। महिला के चेहरे व गले को रेता गया है।
सूचना के बाद एएसपी प्रकाश शर्मा, सीओ जीव प्रकाश व एचएचओ दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इस दौरान ग्रामीण मामले का खुलासा करने व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए, लेकिन समझाइश के बाद शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया। शव का मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाया गया।
इंदिरा गांधी जैसी ‘मर्दानगी’ व गजब की समझ रखने वाली थीं जयललिता
प्रियंका गांधी ने सरकार पर की तीखी आलोचना : "नेहरू को छोड़िए, बताइए आपने क्या किया?" आज के राजा को भेष बदलने का शौक, आलोचना सुनने का नहीं
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में लिया,संध्या थिएटर केस में हुआ एक्शन
हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं : लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope