जोधपुर। दी इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंंडिया (आईसीएआई) की ओर से सीए पाठ्यक्रम की इंटर परीक्षा आईपीसीसी का परिणाम घोषित किया गया। इसमें देड़ा ग्राम पंचायत की एक बेटी ने सीए की आईपीसीसी परीक्षा में देश में पहली रैंक हासिल की है। चार्टेड एकान्टेंट इंटरमीडियट की नवंबर 2016 में आयोजित हुई परीक्षा में देड़ा गांव की मूल निवासी रेखा सुथार पुत्री घेवरराम सुथार ने 559 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। सीए के परीक्षा परिणामों में पूना के स्वपनिल पाटनीस क्लासेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष में अध्यनरत रेखा सुथार ने 79.86 प्रतिशत अंकों के साथ देश में परचम फहरा दिया है। रेखा सुथार अपने पापा घेवरराम सुथार के साथ पूना में ही पढ़ाई कर रही है। उनके पापा पूना में पिछले 30 वर्षों से लकड़ी का व्यवसाय कर रहे हैं। वहीं उनकी माता गृहणी हैं। रेखा का सपना फाइनेंशियल ऑफिसर बनना हैं। रेखा सुथार ने पिछले वर्ष आयोजित सीए सीपीटी में 200 में से 194 अंकों के साथ देश में पहला स्थान हासिल किया था। रेखा में दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाओं में भी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। देड़ा की बेटी के देश में शीर्ष स्थान पर रहने के बाद ग्रामीणो में खुशी की लहर है। परीक्षा में ऋषभ हेडा ने ऑल इण्डिया 49 रेंक प्राप्त की है। ऋषभ नागौर में डेगाना के रहने वाले हैं। जोधपुर शाखा अध्यक्ष सीए सुरेश मेहता ने बताया कि मंगलवार को आईपीसी नवम्बर 2016 का परिणाम घोषित किया गया। जोधपुर के पांच परीक्षा केन्द्रों से आईपीसी में दो हजार 17 परीक्षाथी बैठे। शाखा सचिव अजय सोनी ने बताया कि आईपीसी नवम्बर 2016 में प्रथम गु्रप मे एक हजार पांच छात्रों में से 233 छात्र व द्वितीय रूप में एक हजार 12 में से 201 एवं दोनों ग्रुप में 37 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope