रोहतक। खेल के मैदान से लेेकर बॉलीवुड तक आजकल हरियाणा की संस्कृति का खुमार छाया हुआ है। हरियाणा की बेटियों की धूम आजकल इंटरनेट पर भी है। इसका कारण है एक वीडियो। यह वीडियो हरियाणा के सरकारी स्कूल के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का है। जिसमें स्कूल की कुछ छात्राओं ने एक कृष्ण-सुदामा मिलन पर एक गीत गाया है। हरियाणवी लोक संस्कृतिक की खुश्बू समेटा यह गीत कृष्ण-सुदामा प्रसंग पर आधारित है। गीत ने गांव सांघी की साधारण परिवार की बेटियों को आम से खास बना दिया है। कृष्ण-सुदामा मिलन पर आधारित बता मेरे यार सुदामा रै.. गीत को सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है। यू-ट्यूब, फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स पर अभी तक एक करोड़ से अधिक लोग इस गीत को सुन चुके हैं। जानकारी के अनुसार इन बेटियों और उनके संगीत टीचर को हरियाणा सांस्कृतिक संगठन लोक रतन अवॉर्ड से सम्मानित करेगा। सांघी राजकीय स्कूल में पढ़ रही इन बेटियों का संगीत से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। स्कूल में संगीत विषय भी इन छात्राओं के पास नहीं है, लेकिन इस गीत की अपार लोकप्रियता ने बता दिया कि प्रतिभा भगवान का दिया गया तोहफा है। हालांकि अब इन बेटियों को संगीत में तराशने के लिए संगीत टीचर एमडीयू के शोधार्थी सोमेश जांगड़ा ने बेड़ा उठा लिया है। सोमेश जांगड़ा का कहना है कि जिस तरह से यह गीत लिखा गया और गाया, उसकी तरह से इसको साधारण संगीत उन्होंने दिया ताकि संगीत कम और गीत ज्यादा उभरकर सामने आ सके।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
निशिकांत दुबे ने पूर्व चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को आपके कार्यकाल में वोटर बनाया गया
इस बार विदेश की धरती पर भारत का अपमान नहीं, सम्मान हो, राहुल गांधी इसका ध्यान रखें : भाजपा
Daily Horoscope