आजमगढ़। एक महिला को खम्भे में बांधकर पीटने का
एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने मुकदमा
तो पंजीकृत कर लिया मगर ऊंची रसूख वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की कूबत नहीं जुटा
पा रही है। जिसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। [@ खास खबर EXCLUSIVE: समाजवादी पार्टी की टाइमलाइन, कब और कैसे हुआ विवाद ?]
घटना अहरौला थानाक्षेत्र के सूखीपुर गांव की है
जहां ग्राम प्रधान विभा श्रीवास्तव व स्वारथ यादव सहित दर्जनों की संख्या में
महिला-पुरूषों ने इसी थानाक्षेत्र के जीयरोपुर गांव निवासिनी माधुरी देवी पत्नी
जयराम को खम्भे से बांधकर जमकर पीटा। उसका कसूर बस यह कि वह छोटी जाति से ताल्लुक
रखती है। उन लोगों ने पीटने के बाद गालियां देते हुये उसे जान से मारने की धमकी दी
और जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। दबंगों ने कहा कि अगर किसी तरह की कानूनी
कार्यवाही करने की कोशिश की तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।
बावजूद इसके वह साहस जुटाकर थाने पहुंची और
प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लिया और मुकदमा
भी पंजीकृत कर लिया। यह अलग बात है कि बाद में पुलिस को जब आरोपियों की ऊंची रसूख
का पता चला तो उनके पैरों के नीचे की जमीन ही खिसक गयी। वह गिरफ्तारी करना तो दूर
की बात उनके घर तक जाने का साहस नहीं जुटा पाये। चर्चाएं तो यहां तक हैं कि मुकदमा
पंजीकृत करने के साथ ही पुलिस इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने की तैयारी कर रही
है।
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब भेरुंदा कहलाएगा
Daily Horoscope