• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इनेलो हर हाल में 23 को शुरू करेगी SYL की खुदाई: चौटाला

Dal in every 23 will start the excavation of SYL: Abhay Chautala - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने दोहराया कि इनेलो प्रदेशवासियों को साथ लेकर 23 फरवरी को हर हाल में एसवाईएल नहर की खुदाई शुरू करेगी।
आज यहां पत्रकारों से बातचीत में इनेलो नेताओं ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा एसवाईएल पर गम्भीर नहीं है। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को इनेलो कार्यकर्ता व प्रदेशभर के लोग अम्बाला शहर सब्जी मंंडी में इकट्ठे होंगे। वहां से नहर खुदाई के लिए पंजाब-हरियाणा की सीमा की तरफ कूच करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एसवाईएल हमारी जीवनरेखा है और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले अनुसार इसका निर्माण करवाना हमारा अधिकार है। उनकी पार्टी ने मात्र सूचना के तौर पर उपायुक्त अम्बाला को पत्र भेजा था। उन्हें एसवाईएल की खुदाई के लिए किसी डीसी की इजाजत की जरूरत नहीं है।
उन्होंने डीसी अम्बाला द्वारा अनुमति न दिए जाने संबंधी बयानों पर कहा कि इससे सरकार की मंशा पर भी सवालिया निशान लगता है और ट्रैफिक बंदोबस्त करना वैसे भी सरकार व प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से जुड़े हर छोटे-बड़े मुद्दे पर इनेलो आगामी बजट सत्र में सरकार को घेरेगी। इनेलो नेताओं ने जाटों द्वारा प्रदेशभर में दिए जा रहे धरनों पर कहा कि सरकार मामले को जानबूझकर लटकाकर प्रदेश के हालात फिर से खराब करने का षड्यंत्र कर रही है। इनेलो नेताओं ने कहा कि इस बार प्रदेशभर में दिए जा रहे धरनों में अकेले जाट नहीं बल्कि 36 बिरादरी के लोग शामिल हो रहे हैं और आंदोलनकारियों की मांग सिर्फ इतनी है कि सरकार ने पिछले साल 22 फरवरी को उनके साथ जो समझौता किया था उस समझौते में स्वीकार की गई मांगें सरकार तुरंत लागू करे। इनेलो नेताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ न सिर्फ एक कंपनी विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए मेट्रो का रूट बदला गया और भाजपा व आरएसएस से जुड़े हुए एक व्यक्ति विशेष की कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए ब्लेक लिस्टड कम्पनी से मीटर खरीद करके प्रदेशवासियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और ये आरोप सरकार पर खुद भाजपा के विधायक द्वारा लगाए जा रहे हैं। इनेलो नेताओं ने कहा कि सरकार के मंत्रियों व विधायकों के भ्रष्टाचार के किस्से अब हर किसी की जुबान पर है और इस मामले में कुछ सीडी भी जल्दी सामने आ सकती है।
जाट आरक्षण मुद्दे पर पूछे गए सवालों के जवाब पर इनेलो नेताओं ने कहा कि सरकार ने आंदोलनकारियों के साथ पिछले साल 22 फरवरी को जिन सात बातों पर समझौता किया था सरकार उन्हें लागू करने की बजाय जानबूझकर प्रदेश के हालात को फिर से खराब करने का षड्यंत्र कर रही है। इनेलो नेताओं ने कहा कि अगर प्रदेश में फिर से हालात खराब हुए तो उसके लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी।
इनेलो नेताओं ने कहा कि पिछली बार जब भाजपा व कांग्रेस ने प्रदेश के हालात खराब किए थे तो उस समय इनेलो ने प्रदेशभर में सदभावना बैठकें आयोजित कर प्रदेश के आपसी भाईचारे को मजबूत करने और फिर से सदभावना स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी।

[# जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Dal in every 23 will start the excavation of SYL: Abhay Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dal in every 23 will start the excavation of syl abhay chautala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved