नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को वायुसेना को एक और भारी परिवहन विमान
सी-17 ग्लोबमास्टर खरीदने की अनुमति दे दी। साथ ही 5500 करोड रूपये में छह
बहुउद्देश्यीय समुद्री विमान खरीदने के लिए तटरक्षक बल के प्रस्ताव को भी
मंजूर कर लिया। इन विमानों का विकास तथा डिजाइन डीआरडीओ द्वारा किया जाएगा।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने
डीआरडीओ के कामकाज की भी समीक्षा की। साथ ही 1265 करोड रूपये की लागत से
इन्फैंट्री लडाकू विमानों के लिए स्वदेश में डिजाइन और विकसित 1500
न्यूक्लियर बायलॉजिकल एंड केमिकल (एनबीसी) युद्ध संरक्षण प्रणाली की खरीद
को भी मंजूरी दी।
डीएसी ने 419 करोड रूपये में 500 निम्न स्तर के हल्के राडारों की खरीद के
लिए सेना और वायुसेना के एक और प्रस्ताव को भी मंजूर किया।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope