मुंबई। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने टाटा कंसल्टेंसी
सर्विसेज (टीसीएस) को भारी नुकसान पहुंचाने की खबरों का खंडन करते हुए इसे
पूरी तरह गलत बताया है। मिस्त्री के ऑफिस ने सोमवार को जारी बयान में कहा
कि टीसीएस और जेएलआर की सफलता में उनके योगदान नहीं करने का आरोप बिल्कुल
गलत है।
बयान में कहा गया है कि मिस्त्री टीसीएस की क्षमता बढाने के लिए प्रबंधन के
साथ करीब 60 ग्लोबल सीईओ के साथ मिले थे। उनके प्रयासों से टीसीएस ने
स्पेशल डिविडेंड दिया था। इसके अलावा मिस्त्री अमेरिका और यूरोप में टीसीएस
कंस्टमर समिट में भी हिस्सा लिया था और नवंबर में जापान में होने वाली
बैठक में भी भाग लेने वाले थे।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर बैठक की
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope