श्रीनगर। कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर सोमवार को लगातार 11वें दिन भी कर्फ्यू जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, पुलवामा में प्रदर्शनकारी सोमवार सुबह सडक पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने पुलवामा में पीडीपी विधायक मोहम्मद खलीक पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी में पीडीपी विधायक गंभीर तौर पर जख्मी हो गए है। विधायक पुलवामा में अपने क्षेत्र के दौरे के बाद गांव से लौट रहे थे। उसी दौरान उनकी गाड़ी पर पत्थरों से हमला किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड को काबू किया और विधायक को सुरक्षा के बीच श्रीनगर के लिए रवाना किया। यहां उनका इलाज जारी है।
इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि रविवार के दिन किसी भी तरह की हिंसक वारदात में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। घाटी में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से ही नौ जुलाई से हिंसा का माहौल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एक हिंसक भीड़ ने कल (रविवार) को बांदीपोरा जिले के सदरकोट क्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला कर दिया। सैनिकों को आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलानी पड़ी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में चार प्रदर्शनकारी घायल हो गए। कुछ स्थानों पर पत्थर फेंकने की घटनाओं को छोडकऱ रविवार को घाटी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति शांत रही।’’
गणतंत्र दिवस समारोह : 22 लड़ाकू विमानों समेत कुल 40 विमानों ने किया फ्लाईपास्ट
76वां गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा, बोले एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा संविधान
Daily Horoscope