श्रीनगर। कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के कुछ इलाकों में शुक्रवार को कर्फ्यू
लगा दिया गया । उधर पुराने शहर में जामिया मस्जिद पर एकत्र होने की
अलगाववादियों की योजना विफल करने के लिए जिले के कुछ संवेदनशील इलाकों में
लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया,एहतियाती उपाय के तहत आज शहर के पांच थाना
क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में
कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें नौहट्टा, खानयार, रैनावारी, महराजगंज और
सफाकडल पुलिस थाना क्षेत्र शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनेक जिलों में
लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने को प्रतिबंधित किया गया है।
उल्लेखनीय
है कि अलगाववादियों ने शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों से नौहट्टा की जामिया
मस्जिद में इकटा होने की अपील की थी। घाटी में जारी अशांति से अभी तक दो
सुरक्षाकर्मियों समेत करीब 85 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग
घायल हो गये हैं।
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
भूकंप का असर - इमारतें झुकने की शिकायतें आईं, दिल्ली दमकल विभाग सतर्क
असम विधानसभा ने हंगामे के बीच बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
अमित शाह अगले 5 दिनों में 2 बार कर्नाटक का दौरा करेंगे
Daily Horoscope