चित्तौडगढ़। अतिवृष्ठी के बाद क्षतिग्रस्त हुई धनेत पुलिया को दुरस्त नहीं कराने के विरोध कांग्रेस ने पद्रर्शन कर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को ग्रामीण एवं शहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कांग्रेस ने धनेत पुलिया पर धरना देकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
पूर्व ज्ञापन में मांग की गयी है की दस दिनों के भीतर इस पुलिया को ठीक करवाया जाए, पूर्व विधयक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने बताया की 15 वर्ष पूर्व कांग्रेस सरकार ने करवाया था वर्तमान में यह क्षेत्र युआईटी और नगर परिषद् की सीमा में आता है साथ ही पुलिया कम काजवे घोसुंडा क्षेत्र के धनेत, पिपली सहित कई गांवों को मुख्यालय से जोडऩे का सुगम माध्यम है।
इस पुलिया से होकर गुजरने से शहर की दुरी 6 किलोमीटर कम हो जाती जिससे आपात स्थिति में लोग आसानी से अस्पताल पहुंच सकते है लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते इस महत्वपूर्ण मार्ग पर आये दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा की यदि इस मार्ग को शिघ्र दुरुस्त नहीं कराया गया तो कांग्रेस उग्र आन्दोलन करेगी। धरने के दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष त्रिलोकचंद जाट, शहर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष रमेशनाथ योगी, नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष संदीप शर्मा, पार्षद विजय चौहान, निर्मल जैन सहित कई कांग्रेस जन और ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope