वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र
वाराणसी में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार की बिखरती कला को नए सिरे से
जांचने परखने के उद्देश्य से केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय आगामी 17 दिसम्बर को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक
महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है ।
आगामी दिसम्बर 17 से 24 तक काशी हिन्दू
विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव आहूत किया गया है। बैठक में कला के वर्तमान माहौल को देखते हुए कला-संस्कृति संवर्धन
एवं इसके रखरखाव व उत्थान पर विचार विमर्श प्रस्तावित है। ज्ञात हो कि गत सितम्बर माह में एक 22 सदस्यीय परिषद की स्थापना की गयी थी
जिसमें पंडित छन्नूलाल मिश्र,प्रख्यात नृत्यांगना डॉ सोनल मान सिंह,फिल्म के प्रसिद्ध
गीतकार समीर,पंडित शिवकुमार शर्मा,प्रख्यात बांसुरी वादक्षिण पं.
हरिप्रसाद चौरसिया,पं.राजन मिश्र के साथ साथ देश भर के जानेमाने विख्यात कलाकार और
संस्कृति विशेषज्ञ शामिल हैं ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आगामी 22 दिसम्बर को काशी
दौरे का कार्यक्रम लगभग सुनिश्चित हो चुका है और इस सांस्कृतिक महोत्सव में उनके
शामिल होने की प्रबल सम्भावना भी व्यक्त की जा रही है अतः केन्द्रीय सलाहकार
परिषद(संस्कृति) के सदस्यों का आगमन एवं बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 18 दिसम्बर को
प्रसार-भारती की एक अहम बैठक भी होगी जो कला एवं संस्कृति के क्षेत्र के लिए अनेक
योजनाओं और सम्भावनाओं को मूर्त रूप प्रदान करेगी ।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे
महाराष्ट्र महायुति सरकार का शपथ ग्रहण : देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने
दलाल स्ट्रीट पर बुल्स की दहाड़, आरबीआई मीटिंग के फैसले से पहले सेंसेक्स 809 अंक चढ़ा
इसरो ने लॉन्च किया यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रोबा-3
Daily Horoscope