बूंदी। श्रीश्री 1008 वीर तेजाजी महाराज अभयनाथ महादेव के पास स्थित प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। महाआरती एवं प्रसादी वितरण के साथ 14 सितंबर को पांच दिवसीय मेले का समापन हुआ।
मंदिर पुजारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इनमें जूनियर वर्ग एकल व सीनियर वर्ग एकल और जूनियर व सीनियर ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि कांग्रेस सचिव भरत शर्मा व विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.एल. नागौरी थे। रेखा शर्मा, राम प्रकाश, सैनी हेमंत बृजवासी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। नृत्य प्रतियोगिता में 52 बच्चों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. नागौरी ने कहा कि मेले हमारी विरासत का हिस्सा हैं और तेजाजी मेला परिवार अपनी संस्कृति को बनाए रखने का कार्य कर रहा है और साथ ही बालक-बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत तक दर्शक अपने स्थान से हिल नहीं सके। इस अवसर पर मेला परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope