फतेहाबाद। पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी माइनर में अचानक आए पानी से माईनर के आसपास की जमीन जलमगन हो गई, जिस कारण खेतों में काटकर सूखने के लिए रखी गई धान की फसल के साथ-साथ बुआई की गई गेहूं की फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई। जानकारी के अनुसार गांव जनस्वास्थ्य विभाग ने पेयजल आपूर्ति के लिए ओल्ड मुंशी माइनर से वाटर वक्र्स तक पाइप लाइन डाली थी। नहरी पानी के रिसाव से प्रभावित हुए श्रवण कुमार का आरोप है कि जनस्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार ने लापरवाही करते हुए उक्त स्थान को पक्का करने की बजाय ज्यों की त्यों छोड़ दिया। 15 दिनों की नहर बंदी के बाद बीती रात माइनर में पानी आने से उक्त स्थान से रिसाव हो गया और खेतों में रखी धान की फसल तथा बिजाई की गई गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। श्रवण का कहना है कि ठेकेदार की इस लापरवाही के कारण उसकी लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो गई है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
जांच के तहत एक महिला पहलवान को डब्ल्यूएफआई कार्यालय ले जाया गया - दिल्ली पुलिस
बिहार में बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
तकनीकी खराबी के कारण सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द
Daily Horoscope