• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्रिसिल ने स्मार्ट सिटी परियोजना पर काम शुरू किया

CRISIL started Smart City project - Karnal News in Hindi

करनाल। देश की नामी एजेंसी क्रिसिल (क्रेडिट रेटिंग इन्फॉरमेषन सर्विस ऑफ इंडिया लिमिटेड) करनाल में स्मार्ट सिटी परियोजना पर काम करेगी। इस एजेंसी का चयन दिल्ली में कई चरणों में हुआ था। क्रिसिल के एसोसिएट डायरेक्टर (अर्बन डिवीजन) कार्तिक कामथ ने आज करनाल नगर निगम कार्यालय में आकर यहां के आयुक्त डॉ. आदित्य दहिया से भेंट करके अपना कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि पिछले दिनों कंसल्टैंट के लिए इस एजेंसी का नाम दिल्ली में हुई उच्च अधिकारियों की एक मिटिंग में पूरी कार्यवाही सम्पन्न करने के बाद तय हो गया था। कामथ ने निगम के अधीक्षण अभियंता डी.आर. भास्कर के साथ आज ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बताया कि एजेंसी के लोग करनाल को स्मार्ट सिटी बनाने के तृतीय चरण की तैयारियों में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होने कहा कि नगर निगम ने इस दिशा में अब तक क्या कार्य व योजनाएं अमल में लाई हैं, उनका अच्छे से अध्ययन किया जाएगा। इसके साथ-साथ पिछली प्रपोजल का भी गहन अध्ययन किया जाएगा, ताकि उन खामियों का पता लगाया जा सके, जिनके फलस्वरूप करनाल दूसरे राउण्ड की प्रपोजल में पिछड़ गया था। उन्होने कहा कि ऐसी खामियों की पुनरावृति न हो इस बारे ठोस उपायों पर फोकस कर उन्हे अच्छे से प्रेजेंट किया जाएगा, ताकि उसके सकारात्मक परिणाम मिल सके। स्मार्ट सिटी को लेकर निगम की ओर से क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं तथा और क्या-क्या किए जाने की जरूरत है, उसे पूरा करवाकर ही प्रोजैक्ट तैयार किया जाएगा। इसके लिए अब अच्छा अवसर है। उन्होने बताया कि आज शहर के जिन-जिन क्षेत्रों का सर्वे किया गया है उसमें मुगल कैनाल फेस प्प् व प्प्प् तथा पुरानी सब्जी मण्डी षामिल हैं। इन क्षेत्रों के साथ-साथ कुछ पुराने क्षेत्रों को लेकर भी निगम आयुक्त से विचार भी किया गया है, उसी पर कार्य भी करेंगे। इसके अलावा ओर भी काफी चीजे हैं जिनमें सड़के, फुटपाथ, सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था इत्यादि शामिल हैं। शहर में ट्रेफिक जाम होने के कारण का पता लगा कर उसे भी ठीक करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि करनाल में सबसे अच्छी बात जो देखने को मिली है, वह है यहां का युवा वर्ग। इनको साथ लेकर पूरा कन्सैप्ट समझाया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि स्मार्ट सिटी को लेकर आपकी स्ट्रैटजी और विजन कैसा रहेगा, कामथ ने बताया कि पूरे षहर को क्वालिटी ऑफ लाईफ देंगे। इस सम्बंध में लोगों से भी बात करेंगे तथा उनके सहयोगी सुझाव लेंगे। इसी प्रकार पूरे शहर की एरिया बेस डवल्पमैंट के साथ-साथ स्टेक होल्डर तथा सिटीजनस के पास भी जाएंगे। करनाल षहर कैसा हो, इसे लेकर प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी। उन्होने बताया कि फिलहाल उनकी टीम में चार लोग कार्य करेंगे तथा समय-समय पर बाहर से एक्सपर्ट भी बुलाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी प्रपोजल के लिए तीन महीने कार्य करने के बाद, रिपोर्ट यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन डवलपमैंट में सबमिट करेंगे।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

यह भी पढ़े

Web Title-CRISIL started Smart City project
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: crisil, smart city, project in karnal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved