फरीदाबाद। रिटायर्ड आॅफिसर के घर में दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने 5 डकैतों को गिरफ्तार किया है। सोने-चांदी के जेवरातों के साथ दो मोबाइल फोन, एक लेपटॉप और 10 हजार रूपए नगदी के साथ आदि कीमती सामान बरामद किए हैं। वही मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतेंद्र रावल का कहना हैं कि बीते 22 नवंबर को सेक्टर-37 थाना इलाके के अशोक पार्ट तीन के मकान नंबर 98 जी एफ निवासी कुलदीप किशोर के घर में दिन के वक़्त डकैती हुई थी, जिसमें लाखों रूपए के गहने एंव नगदी डकैत अपने साथ ले गए थे। इस मामले में आरोपी कमल, पवन, जीतेंद्र, हरप्रीत निवासी रोहतक और आनंद निवासी झाँसी को गिरफ्तार किया हैं। वही इन के एक साथी राणा प्रताप, बिजली कर्मी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
40 साल से प्रेजिडेंट एस्टेट में गुफा बनाकर रहता है,किसी को भनक नहीं
लोकसभा में अखिलेश यादव बोले, 'संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ'
राज्यसभा में रामगोपाल यादव और प्रमोद तिवारी ने संभल मुद्दे को उठाया, सभापति बोले- 'शून्यकाल में बुलाते हैं'
मेरे शपथ ग्रहण से पहले छोड़ दो बंधक नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत : ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम
Daily Horoscope