• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संरक्षण के लिए खूंटों पर गायों को टिकाना होगा : आचार्य देवव्रत

Cows on the pegs will harbor protection: Debabrata Acharya - Shimla News in Hindi

शिमला । राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि गोशाला की चार दीवारी में रखने मात्र से गायों का सरंक्षण एवं संवर्धन नहीं किया जा सकता। यदि सही मायने में गायों को बचाना है, तो गायों को किसानों के खूंटाें पर टिकाना होगा। वह ब्रह्म्लीन स्वामी महेश मुनि जी महाराज की स्मृति में गोशाला संघ हरियाणा की ओर से गांव ढाण्ड स्थित आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने गोशाला में सौर ऊर्जा प्लांट,,गायों के लिए अतिरिक्त शैड,पानी के टैंक, गोशाला के कार्यालय तथा रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने गोशाला ढाण्ड को एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की। राज्यपाल ने हरियाणा में गऊ सरंक्षण एवं गऊ संवर्धन की दिशा में लिए गए निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास अन्य राज्यों को भी करने होंगे। उन्होंने कहा कि गऊ सरंक्षण एवं गऊ संवर्धन के लिए पशुपालन विभाग के साथ-साथ किसानों को भी अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे और दूध उत्पादन के अलावा खेती में भी गऊ धन का इस्तेमाल करना होगा।
गायों की घटती नस्ल पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पहले गायों की लगभग 30 देसी नस्लें होती थी। अब पूरे विश्व में गायों की महज 10 से 12 देसी नस्लें ही रह गई हैं। उन्होंने कहा कि देसी गायों की नस्लों को हर हालत में बचाना होगा। उन्होंने कहा कि बचपन से ही गायों के प्रति उनका लगाव रहा है। वह गुरुकुल कुरुक्षेत्र से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं, जहाँ 350 से ज्यादा गाएं हैं और 200 एकड़ भूमि पर खेती व गायों की नस्ल सुधार जैसे अनुसंधान किए जाते हैं।
प्रदेश में गऊ शालाओं के योगदान को अहम् बताते हुए आचार्य देवव्रत ने किसानों से डीएपी और यूरिया का इस्तेमाल न कर इनके स्थान पर गाय के गोबर और मूत्र से तैयार होने वाली जैविक खाद को अपनाने की अपील की। उपायुक्त एन के सोलंकी ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए अवगत करवाया कि वर्तमान में फतेहाबाद जिले में 38 गऊ शालाएं संचालित की जा रही हैं। हाल ही में प्रदेश सरकार नें गऊ सरंक्षण एवं गऊ संवर्धन के लिए 50 लाख रूपए की ग्रांट जिले को दी है।
अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर

यह भी पढ़े

Web Title-Cows on the pegs will harbor protection: Debabrata Acharya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cows, pegs, harbor, protection, acharya debabrata, shimla news , himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved