शिमला । राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि गोशाला की चार दीवारी में रखने मात्र
से गायों का सरंक्षण एवं संवर्धन नहीं किया जा सकता। यदि सही मायने में गायों को बचाना
है, तो गायों को किसानों के खूंटाें पर टिकाना होगा। वह ब्रह्म्लीन स्वामी महेश मुनि
जी महाराज की स्मृति में गोशाला संघ हरियाणा की ओर से गांव ढाण्ड स्थित आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने गोशाला में सौर ऊर्जा प्लांट,,गायों के लिए अतिरिक्त
शैड,पानी के टैंक, गोशाला के कार्यालय तथा रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का
भी उद्घाटन किया। उन्होंने गोशाला ढाण्ड को एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की। राज्यपाल ने हरियाणा में गऊ सरंक्षण एवं गऊ संवर्धन की दिशा में लिए
गए निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास अन्य राज्यों को भी करने
होंगे। उन्होंने कहा कि गऊ सरंक्षण एवं गऊ संवर्धन के लिए पशुपालन विभाग के साथ-साथ
किसानों को भी अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे और दूध उत्पादन के अलावा खेती में भी गऊ धन का इस्तेमाल करना होगा।
गायों की घटती नस्ल पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने
कहा कि पहले गायों की लगभग 30 देसी नस्लें होती थी। अब पूरे विश्व में गायों की महज
10 से 12 देसी नस्लें ही रह गई हैं। उन्होंने कहा कि देसी गायों की नस्लों को हर हालत
में बचाना होगा। उन्होंने कहा कि बचपन से ही गायों के प्रति उनका लगाव रहा है। वह गुरुकुल
कुरुक्षेत्र से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं, जहाँ 350 से ज्यादा गाएं हैं और 200 एकड़
भूमि पर खेती व गायों की नस्ल सुधार जैसे अनुसंधान किए जाते हैं।
प्रदेश में गऊ शालाओं
के योगदान को अहम् बताते हुए आचार्य देवव्रत ने किसानों से डीएपी और यूरिया का इस्तेमाल
न कर इनके स्थान पर गाय के गोबर और मूत्र से तैयार होने वाली जैविक खाद को अपनाने की
अपील की।
उपायुक्त एन के सोलंकी ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए अवगत करवाया
कि वर्तमान में फतेहाबाद जिले में 38 गऊ शालाएं संचालित की जा रही हैं। हाल ही में प्रदेश
सरकार नें गऊ सरंक्षण एवं गऊ संवर्धन के लिए 50 लाख रूपए की ग्रांट जिले को दी है।
अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope