• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भ्रूण लिंग जांच करते दंपति दलाल सहित गिरफ्तार

Couple and broker arrested fetal gender test - jhunjhunu News in Hindi

मुकुंदगढ़। झुंझुनूं। प्रदेश की पीसीपीएनडीटी सेल ने शुक्रवार रात कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने गिरोह के सरगना दंपति के साथ महिला दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक टीम पिछले छह महीने से टीम की रैकी में जुटी थी और दिवाली से करीब सात दिन पहले भी इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना था। आखिरकार शुक्रवार को पूरी तैयारी के साथ टीम ने रामावतार डूडी, उसकी पत्नी नीता और दलाल पश्चिम बंगाल निवासी सोनू विश्वास उर्फ संग्रामी को गिरफ्तार कर लिया।
चाइनीज पोर्टेबल मशीन से करता था गर्भपातजानकारी के मुताबिक सेना में नर्सिंगकर्मी के रूप में कार्यरत रामावतार डूडी ने मुकुंदगढ़ मंडी में तिरूपति डेंटल क्लिनिक के नाम से अपना निजी अस्पताल और मेडिकल स्टोर कर रखा था। टीम की मानें तो रामावतार डूडी और उसकी पत्नी नीता ने करीब पांच साल पहले चाइनीज पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन खरीदी थी। तब से वह लगातार भू्रण लिंग जांच कर रहा था। अपने क्लिनिक के ऊपर ही खुद के मकान में उसने एक कमरे में सारा सिस्टम लगा रखा था। जरुरत पड़ने पर वह गर्भपात भी कराता था। टीम ने दिवाली से पहले इनके पास एक गर्भवती महिला को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा था। लेकिन उस समय चिकित्सक ने जांच नहीं की। फिर शुक्रवार को महिला फिर से उसके पास पहुंची। जिसके बाद टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
सोनू विश्वास भी विश्वासी नहीं !सोनू विश्वास सीकर के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में शामिल है। वह लंबे समय से भू्रण लिंग जांच की दलाली करती है। यही कारण है कि उसने भी अपने घर में गर्भपात कराने की व्यवस्था कर रखी है। शुक्रवार को भी भू्रण लिंग जांच कराने के लिए पहुंची महिला के गर्भपात को लेकर उसने अपने पास से गर्भपात कराने का सुझाव रामावतार डूडी से छुपकर दिया। बताया जा रहा है कि संग्रामी पिछले 15 सालों से दादिया में गर्भपात करवाने का काम करती है।
बेटी और दामाद दोनों डॉक्टररामावतार की बेटी डेंटिस्ट है। जो तिरूपति डेंटल अस्पताल चलाती है और एक अन्य निजी अस्पताल में भी कार्य करती है। कार्रवाई के वक्त वह भी घर पर ही थी। लेकिन वह दूसरे कमरे में अपनी नन्हीं बच्ची के साथ थी। उसके पति भी पीजी करने के लिए बाहर गए हुए हैं। वे सरकारी सेवा में है।
पत्नी ने मशीन फेंकी, आरोपी भागाकार्रवाई के बाद आरोपी की पत्नी नीता ने आव देखा ना ताव। और मशीन को तुरंत प्रभाव से नीचे फेंक दिया। लेकिन टीम ने मशीन को जब्त कर लिया। वहीं हड़बड़ाहट में आरोपी रामावतार ने भागने की भी कोशिश की। लेकिन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दलालों पर कसा जा सकता है शिकंजासूत्रों की मानें तो रामावतार डूडी के लिए करीब दो दर्जन दलाल पूरे इलाके में काम करते थे। इसके तार झुंझुनूं के अलावा सीकर से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। अब पीसीपीएनडीटी सेल इन दलालों की सूची बनाने का काम कर रही है।
कार्रवाई में ये थे शामिलमिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राज्य पीसीपीएनडीटी सेल के एएसपी रघुवीरसिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। टीम में सीकर पीसीपीएनडीटी नंदलाल पूनियां, बीकानेर समन्वयक महेंद्र सिंह, झुंझुनूं आशा समन्वयक संजीव महला, सामाजिक कार्यकर्ता विकास राहड़, कुलदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक सीताराम बैरवा, पुलिस उप निरीक्षक विक्रम सिंह, डालचंद, लालचंद और देवेंद्र शामिल रहे।


यह भी पढ़े :हैड फोन ने छात्रा को पहुंचाया मौत के मुंह में

यह भी पढ़े :बेटी पैदा हुई तो सास ने बहू को दिया विशेष तोहफा

यह भी पढ़े

Web Title-Couple and broker arrested fetal gender test
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: couple, broker, arrested, fetal, gender, test, jhunjhunu, rajasthan, news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved