बटाला। पुलिस ने मंगलवार देर सांय अलीवाल रोड बटाला पर अजीत नगर
में एक दुकानदार को काबू करके उससे 68 हजार रूपय की जाली भारतीय करंसी
बरामद की। पुलिस ने आरोपी की दुकान और आसपास के पड़ोसियों के घरों की तलाशी
लेकर जाली करंसी बरामद की।
जानकारी के अनुसार अमृतसर से आई काऊंटर
इंटेलिजेंस की पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की थी। काऊंटर
इंटेलिजेंस अमृतसर के डीएसपी हरबंस लाल ने बताया, कि विभाग को सूचना मिली
थी, कि अजीत नगर में राशन डिपो और मोबाइल सिम बेचने का काम करने वाला मनोज
कुमार उर्फ मन्नु जाली करंसी के कारोबार में संलिप्त है। सूचना मिलने पर
पुलिस ने सोमवार देर सांय उसके घर पर रेड की थी, लेकिन मनोज ने इसी दौरान
जाली करंसी के नोटों का एक पैकेट अपने पड़ोसी की छत पर फैंक दिया था।
सोमवार की रेड में कुछ नहीं मिलने पर पुलिस खाली हाथ लौट गई।
मंगलवार को
फिर पुलिस ने आसपास के पड़ोसियों की छतों की तलाशी ली, तो एक घर की छत पर
पड़े कूड़े पर पड़ा जाली नोटों का पैकेट मिल गया। आरोपी की दुकान की तलाशी
में भी पुलिस ने 77 सौ रूपय के जाली नोट बरामद किए, इसके अलावा दुकान से एक
प्रिंटर और 50 मोबाइल सिम भी कब्जे में लिए हैं। सौ और पांच सौ के नोटों
की 68 हजार रूपय की जाली करंसी बरामद की गई। पुलिस ने शक के आधार पर मनोज
के एक पड़ोसी को भी हिरासत में लिया है। डीएसपी हरबंस लाल ने बताया, कि इस
मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ
करके उनके नेटवर्क का पता लगाए गई।
यह भी पढ़े :इलाहाबाद में 15 साल के बच्चे को बम से उड़ाया
यह भी पढ़े :राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जुड़े हैं नशीली दवाइयों के तार
एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा, उड़ान के बाद दोनों इंजन हुए थे बंद; पायलट ने कहा था, ‘मैंने नहीं किया’
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए,कई लोगों के दबे होने की आशंका
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope