सिरसा। सिरसा की मंडियों में कॉटन की आवक शुरू हो गई है जिससे किसानों के साथ आढ़ती भी खुश नजर आ रहे है। अब तक मंडी में 2042 किवंटल नरमा और 50 किवंटल कपास की आवक हो चुकी है। उम्मीद है की आने वाले दिनों में आवक और तेज होगी। फिलहाल मंडी में नरमा का अधिकतम रेट 5600 रुपये किवंटल है और कपास का 4250 प्रति किवंटल है। वहीं मार्केट कमेटी की और से किसानों को कोई परेशानी न आये उसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किये गए है। कमेटी द्वारा मंडी में सफाई ,लाइट और पानी का उचित प्रबंध है। कमेटी साचिव के अनुसार कॉटन की अच्छी पैदावार होने के चलते मण्डी बंपर आवक होने की उम्मीद है। कपास लेकर आये किसानों ने कहा कि हड़ताल खत्म होने से अब उनको अपनी कपास बेचने में कोई परेशानी नहीं है और रेट भी अच्छा मिल रहा है। किसानों ने नरमे का भाव 6500 से 7000 तक होने की उम्मीद जताई।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope