• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूडी टैक्स नहीं देने वाले 85 होटलों के सीवर कनेक्शन काटेगा निगम

Corporation will reap sewer connections of 85 Hotels - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पांच लाख से ज्यादा का यूडी टैक्स नहीं चुकाने वाले होटल मालिकों के खिलाफ अब नगर निगम जल्द ही कार्रवाई करेगा। निगम ऐसे 85 होटल मालिकों के के खिलाफ कार्रवाई करेगा। पांच लाख से ज्यादा का यूडी टैक्स नहीं चुकाने वाले 695 लोगों को सूचीबद्ध किया गया है, इन बड़े बकायादारों से निगम को 350 करोड़ रुपए वसूलने हैं। इसके अलावा 110 से ज्यादा स्कूल, कॉलेज व इंस्टीट्यूट की बिल्डिंगें हैं। इसी तरह निजी हॉस्पिटल व कॉरपोरेट हाउस हैं।


मेयर अशोक लाहोटी ने पत्रकारों को बताया कि पहले चरण में निगम प्रशासन ने करीब 3 से 5 सितारा होटलों की सूची बनाई है। जिन पर करीब सौ करोड़ रुपए का यूडी टैक्स बकाया है। निगम पहले होटल मालिकों को सात दिन का अंतिम अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी पत्र जारी करेगा। इसके बाद भी बकाया नहीं चुकाने पर सीवरेज कनेक्शन बंद कर दिए जाएंगे। साथ ही होटल परिसर की कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है। मेयर ने कहा कि तैयार की गई सूची में करीब 700 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है। इनमें से 180 करोड़ रुपए 1998 से हाउस टैक्स बकाया है, जबकि 2007 से यूडी टैक्स लागू हो गया था, जो भी सवा 500 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं।

सिर्फ मूल पैसा ही मांग रहा है निगम

पहली बार सरकार ने पेनल्टी 100 फीसदी माफ कर दी और ब्याज भी पूरी तरह से माफ कर दिया है। सिर्फ मूल पैसा ही निगम मांग रहा है, वो भी लोग नहीं चुका रहे। यह अंतिम मौका होगा जनता के लिए। इसके बाद इतनी छूट नहीं मिलने वाली है। लोग पैसा नहीं चुकाएंगे तो मजबूरन निगम को कड़े कदम उठाने होंगे। 1.26 लाख बकायादारों के कारण जयपुर की 40 लाख की जनता को सुविधाओं से वंचित नहीं होने देंगे।

[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]

यह भी पढ़े

Web Title-Corporation will reap sewer connections of 85 Hotels
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: corporation, reap, sewer, connections, 85 hotels , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved