जींद। सहकारी चीनी मिल का 32वां पिराई सत्र गुरुवार को मंत्रोच्चार के बीच शुरू हो गया। सहकारी राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने चीनी मिल की गन्ना उठाने की मशीन का बटन दबा कर पिराई सत्र का शुभारम्भ किया। सहकारिता राज्य मंत्री ने पिराई सत्र के शुभारंभ के मौके पर मिल परिसर में सबसे पहले पिल्लूखेड़ा गांव के गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए और गन्ना उत्पादक किसान चालक रामफल कुंडू को नकद राशि तथा चद्दर देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी मिलों को दुरूस्त किया जा रहा है। मिलों में जहां कहीं भी किसी प्रकार की कमी है। उसको दूर किया जा रहा है। ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आड़े न आए। प्रदेश में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक गन्ने की बुआई की गई हैं। इसको देखते हुए सरकार ने पहले ही सभी प्रबंध कर लिए हैं। उन्होंने गन्ना उत्पादक किसानों से कहा कि यह मिलें सरकारी नहीं, बल्कि सहकारी मिलें हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को राज्य सरकार सरकारी खर्च पर महाराष्ट्र में स्थापित चीनी मिलों का दौरा भी करवाएगा। ताकि हरियाणा के किसान भी उसी तर्ज पर मिलों के विकास में अपनी सहभागिता निभा सकें। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने चीनी मिल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को चद्दर भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने मिल के कर्मचारी आजाद सिंह को योगा तथा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जीतने पर चद्दर भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर शुगर मिल के प्रबंध निदेशक अजय मलिक, नरवाना के एसडीएम जगनिवास, प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र बरवाला, पूर्व जिला प्रधान ओपी पहल, मार्केट कमेटी जींद के चेयरमैन जोगेन्द्र बूरा, रामफल शर्मा, संदीप गोस्वामी, संजीव डूमरखां, ओपी ढांडा, टैक्रिकल एडवाईजर ए के मलिक, सतीश कुमार समेत बीजेपी के कई पदाधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
यह भी पढ़े : छात्रा के चक्कर में दनादन चले बम
यह भी पढ़े : EXCLUSIVE: रामगोपाल की वापसी ने लगा दी खास खबर की खबर पर
मुहर
भाजपा का 9 साल का 'चौतरफा संकट' और 2 हजार रुपये का नोट छीनना 'मूर्खतापूर्ण' : चिदंबरम
लड़की की चाकू से गोदकर हत्या: पिता बोले, आरोपी को हो फांसी की सजा
इमरान का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में जोड़ा गया, अब नहीं जा पाएंगे विदेश
Daily Horoscope