इससे दोहरा लाभ होगा एक तो जोधपुर पर लोड नही रहेगा एवं बाडमेर और जैसलमेर
की जनता को गाडियां भी मिल जायेगी। कई गाडियों के बाडमेर तक बढाया जाकर
बाडमेर में ही पार्किग किया जावे। मण्डोर एक्सप्रेस,सुर्यनगरी
एक्सप्रेस,जोधपुर- जयपुर एक्सप्रेस,दिल्ली-सुजानगढ-भगत की कोठी इन गाडियों
के जैसलमेर तक बढाया जावे बाडमेर में ही पार्किग किया जावे।
दिल्ली-बीकानेर,पुरी-जोधपु, चैन्नई -जोधपुर निम्न गाडियों के फैरे बढाये
जावे। मद्रास -जोधपुर,गुवाहाटी एक्सप्रेस,यषवन्तपुरम एक्सप्रेस, जोधपुर से
वाया समदडी मोकलसर, जालोर-अहमदाबाद जैसलमेर- हावडा,जैसलमेर-मुंबई, चैन्नई-
अहमदाबाद श्हम सफरश् जो नई संचालित की गई है उसको जोधपुर तक बढाया जावे।
जैसलमेर-बाडमेर-दिल्ली एक्सप्रेस में साधारण कोच की संख्या दिल्ली तक बढाई
जावे। सांसद चौधरी ने बताया कि वाणिज्यीक, सामरिक की दृष्टि से उक्त
प्रकार की व्यवस्था की जाती है तो रेल्वे एवं आम जन के हित में होगा, राज्य
एवं केन्द्र सरकार का राजस्व बढेगा, लोगों के सुविध भी मिलेगी।
नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,समीक्षा कर सकती है सरकार
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
कर्नाटक: गारंटी का वादा पूरा करने के बाद 2024 चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
Daily Horoscope