सिरसा। जाट समुदाय के लोगों का सेक्टर 19 के हुड्डा ग्राउंड में चल रहा धरना 15वें दिन रविवार को भी जारी रहा। सिरसा में धरने पर बैठे जाट समुदाय के लोगों का कहना है कि हमारी एक ही मांग है कि पिछले आंदोलन के दौरान हमारे ऊपर दर्ज हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, उनका धरना जारी रहेगा। जाट नेता विकल पचार ने कहा कि शनिवार को जाट नेताओं की सरकार से जो बात हुई है, उसमें सिरसा के जाट नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि पहले सरकार से उनकी मांगों को लेकर बात हुई, लेकिन सरकार उस पर खरी नहीं उतरी। अब सरकार और जाट नेताओं में शनिवार को जो बात हुई है, वह सकारात्मक रही है। [@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope