राजसमन्द। कार्यवाहक जिला कलेक्टर सी.आर.मीणा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करवाएं। इसके निस्तारण की अवधि एक पखवाड़ा मात्र है। जबकि कई विभागों में प्रकरण काफी लम्बित चल रहे हैं। इसे प्राथमिकता से निस्तारित कराएं। [@ ... तो PM की कानपुर रैली से पहले यूपी के लिए भेजे 5000 करोड़ रुपये कैश?]
मीणा सोमवार को यहां कलक्टे्रट सभागार में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे। बैठक में बताया गया कि लगभग एक हजार चार सौ प्रकरण विभिन्न विभाागों के लम्बित चल रहे है। इनका निस्तारण कर सूचना अपलोड़ करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार चिकित्सा, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विद्युत विभाग के कार्यों की प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बृजमोहन बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल का निस्तारण करना विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है, इसमें कौताही नही बरतें। सभी विभाग कार्यो की सूचना में केवल कार्य प्रगति पर है। यह दर्शाकर नही भिजवाएं बल्कि निर्माण की अवस्था स्थिति स्वीकृति एवं राशि उपयोग आदि का पूर्ण विवरण प्रेषित करे। ऐसे प्रकरण को जो प्रावधानों के अनुरूप नही है उनका निस्तारण समीक्षाकर तुरन्त करे। बैठक में अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला कोशाधिकारी रामधन रेगर, जिला शिक्षा अधिकारी युगलबिहारी दाधीच, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.इकरामुदीन चुड़ीगर, नगरपरिषद आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope