अजमेर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एसपी जो ज्ञापन सौंप कर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि 10 जनवरी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आरएसएस के कार्यक्रम में भाग लेने अजमेर पहुंची थीं। इसी दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की मांगों को लेकर सीएम वसुंधरा राजे को ज्ञापन देना चाहा और काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उनको रास्ते में ही पकड़ लिया और पिटाई कर दी। साथ ही जीसीए अध्यक्ष हनीश मारोठिया सहित 8 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। जिसको लेकर देर रात तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। इसके बाद सभी को जमानत पर छोड़ा गया। इसी बात को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने हंगामा किया और मुकदमे वापस लेने और मारपीट करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी नितिनदीप ब्लग्गन को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं जीसीए अध्यक्ष हनीश मारोठिया ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर जिले के छात्र सडक़ों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब भेरुंदा कहलाएगा
Daily Horoscope