अमृतसर। कांग्रेस की तरफ से वार्डवार बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया गया है। विधानसभा हलका उत्तरी के अधीन आते वार्ड नंबर 15 के क्षेत्र मुस्तफाबाद में पूर्व पार्षद अनेक सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। मीटिंग में उत्तरी के इंचार्ज व सीनियर कांग्रेसी नेता कर्मजीत रिंटू मुख्य रूप से पहुंचे। इस दौरान नाटक जागदे रहो - जागदे रहो का मंचन कर लोगों को पंजाब में फैली कुरीतियों के बारे जागरूक भी किया गया। लोगों को बताया गया कि किस तरह से पंजाब में नशा फैल गया है और किसकी बदौलत पंजाब का नाम अब चिट्टा पड़ चुका है। मीटिंग में रिंटू ने केंद्र सरकार की तरफ से नोटबंदी किए जाने को निंदनीय और जनता विरोधी फैसला करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी तो करवा दी है, लेकिन इससे काले धन पर कोई नकेल कसी गई है। क्योंकि इस समय सबसे अधिक काला धन तो भाजपा नेताओं के पास है, जिन्होंने अपना पैसा पहले ही एडजस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़े :नोट बंद तो एटीएम भी बंद, भीड़ से आम जन बेहाल, SEE PICS
यह भी पढ़े :नोटबंदी के फ़ैसले के बाद कहीं ख़ुशी तो कहीं
ग़म... पढ़े पूरा मामला
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope