शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कांग्रेस सरकार के चार वर्षों के दौरान फले-फूले माफिया राज, कुशासन व भ्रष्टाचार से जनता को अवगत करवाने व मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा प्रदेशभर में 21 फरवरी से `माफियाराज हटाओ-हिमाचल प्रदेश बचाओ` अभियान चलाएगी और इस अभियान के तहत नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल व स्वयं और सम्बन्धित लोकसभा के सांसद व स्थानीय नेतृत्व द्वारा प्रदेशभर में 100 रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण अभियान के संयोजक की जिम्मेवारी पार्टी के उपाध्यक्ष व विधायक रणधीर शर्मा को सौंपी गई है जो सम्बन्धित लोकसभा प्रभारी व स्थानीय नेतृत्व के साथ मिलकर रैलियों के स्थान व समय तय करेंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे तो कांग्रेस राज में सत्ताधारियों के संरक्षण के चलते पूरे प्रदेश में खनन माफिया, भू-माफिया, वन माफिया, ड्रग माफिया व शराब माफिया फल-फूल रहे हैं परन्तु जिला बिलासपुर एक साथ सक्रिय इन माफियाओं का ज्वलंत उदाहरण बन गया है। इसलिए भाजपा अपने इस अभियान की शुरूआत 21 फरवरी को बिलासपुर जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र से कर रही है। [# ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इसके पश्चात 22 फरवरी को जिला कुल्लू, 23 को जिला मण्डी के सरकाघाट, 26 को गगरेट, 27 को सुजानपुर, 4 मार्च को पांवटा साहिब, 5 मार्च को सोलन में विशाल रैलियों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब बाड़ ही खेत को खाने लग जाए तो खेत नहीं बचता है। आज यही हालात प्रदेश के भी हैं कि जिस कांग्रेस के हाथ प्रदेश की जनता की रक्षा और विकास की जिम्मेदारी है उसी कांग्रेस सरकार का हाथ आज माफिया और अपराधियों की पीठ थपथपा रहा है और नीरह जनता अपनी बेबसी पर रो रही है।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope