• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस में टिकटों के लिए मचा घमासान

Congress created a pitched for tickets - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। टिकट बंटवारे के बाद उठने वाली बगावत कांग्रेस में अभी से शुरू हो गई है। टिकटों को लेकर कांग्रेस हाईकमान की मैराथन बैठकों के बीच कांग्रेसी नेताओं के बीच गुटबाजी भी शुरू हो गई है और वे अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने के लिए दूसरे नेताओं पर कीचड़ उछालने में जुटे हैं। जिसके बाद लग रहा है कि यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का फिर से सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि कंाग्रेस आलाकमान की ओर से अभी तक करीब 85 से 87 सीटों पर नाम फाइनल किए जा चुके हैं और स्क्रीनिंग कमेटी भी इन नामों पर मुहर लगा चुकी है। लेकिन इनमें अधिकांश सीटें वे हैं। जिनपर दो या अधिक है। ऐसे में पार्टी को टिकट से वंचित रहे नेताओं के दूसरी पार्टी में जाने की चिंता रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी की पहली बैठक में ही 64 नामों पर सहमति बना ली गई थी। लेकिन इसके बाद बची हुई 30 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। इनमें सबसे अधिक समस्या दूसरी पार्टी से पाला बदलकर कांग्रेस में आए नेताओं को लेकर हो रही है। अब तक कांग्रेस में अकाली दल से निकलकर आए पांच विधायक शामिल हो चुके हैं। ये वें सीटें हैं। जो कांग्रेस उम्मीदवारों से हारे हुए हैं। अब कांग्रेस इन्हें टिकट देती है तो कंाग्रेस नेता नाखुश होंगे। दूसरी ओर बठिंडा शहरी सीट पर भी घमासान की स्थिति बनी हुई है। कैप्टन अमरिंद्र सिंह जहां अपने पुराने वित्तमंत्री सुरिंदर सिंघल की पैरवी कर रहे हैं। वहीं राहुल बहन से मनप्रीत बादल को टिकट देने का मन बनाए बैठे हैं। करतारपुर की टिकट चैधरी जगजीत सिंह का परिवार चाहता है। क्योंकि इस परिवार का इस सीट पर दशकों तक कब्जा रहा है। लेकिन मौजूदा विधायक श्रवन सिंह फ्लौर अकाली दल से पाला बदल कर कांग्रेस में शामिल होकर इस सीट से दावेदारी जता रहे हैं। अमृतसर में डाॅ नवजोत और सिद्धू की सीट के भी तीन और दावेदार हैं। ऐसे में अगर सिद्धू को टिकट दी जाती है तो बगावत होना तय है। अब देखना ये होगा कि आखिर कांग्रेस किस आधार पर उम्मीदवारों की घोषणा कर पार्टी में बगावत को शांत कर पाती है।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

यह भी पढ़े

Web Title-Congress created a pitched for tickets
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress created a pitched for tickets, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved