फतेहाबाद। जिले के टोहाना ईलाके मे सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला की ओर से टोहाना विधानसभा की जनता की समस्याओ के निपटान करवाने के लिए खुला दरबार लगाया। इस दौरान बराला ने खुले दरबार में जहां आमजन की समस्याओं को सुना वहीं उनका निपटान भी किया। जिससे आमजन को राहत भी मिली। वही मिडिया से बातचीत करते हुए बराला ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो का रूख आरक्षण अदोलन को लेकर सही नहीं है। बराला ने जाट आरक्षण मामले में इनेलो व कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये प्रदेशहित मे नहीं है। इनसे प्रदेश की 36 बिरादारी का भाईचारा खराब हो सकता है। इस दौरान बराला ने कहा कि समुदाय के लोगों से पहले दौर की बातचीत सकारात्मक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लगातार फिर भी वार्ता के प्रयास किए जाएगे। उन्होंने कहा आगामी विधानसभा सेशन की तैयार पर बोलते हुए कहा कि सरकार पूर्ण रूप से तैयार है और विपक्ष के हर हमले का जबाव दिया जाएगा।
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
खड़गे ने मोदी पर साध निशाना, कहा - मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope