भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अरविंद सिंह लवली और पल्लम राजू ने भोपाल
में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता को ठगने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी का ऎलान करते हुए कालेधन पर वार की बात
कही थी, मगर अब पेटीएम को बढावा देने की बात कर रहे हैं।
[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दिवाली के पहले चीनी पटाखों और झालर का उपयोग न
करने की अपील करने वाले प्रधानमंत्री अब चीन की कंपनी (पेटीएम) को बढावा
देने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से
चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में नेाटबंदी से आम आदमी को होने वाली
परेशानी के साथ कांग्रेस खडी है और देशव्यापी आंदोलन चलाए जाने की योजना
है। छह जनवरी को प्रदर्शन होगा और 11 जनवरी को दिल्ली में बडी जनसभा होगी।
लवली ने कहा कि नोटबंदी के 50 दिन बाद देश की जनता अपने आप को ठगा हुआ
महसूस कर रही है। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी से कालाधन वापस आने की बात कही
थी, मगर 50 दिन बाद वे कालेधन को ही भूल गए हैं।
पल्लम राजू ने कहा कि बीते 50 दिनों में देश को बडा नुकसान हुआ है, हजारों
लोगों का रोजगार छिन गया, सौ से ज्यादा मौतें हुईं, लेकिन प्रधानमंत्री के
मुंह से संवेदना का कोई शब्द नहीं निकला।
कांग्रेस नेताओं से जब पूछा गया कि क्या कारण है कि नोटबंदी के बाद हुए कई
चुनाव में भाजपा की जीत हो रही है और सोमवार की लखनऊ रैली में भारी भीड
उम़डी, तो उनका जवाब था, मोदी के प्रबंधन का कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
(आईएएनएस)
विशेष अभियान 4.0 की सफलता पर पीएम मोदी ने की 'मिलकर किए गए प्रयासों' की सराहना
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
Daily Horoscope