• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तंबुओं में सर्द रातें काटने की मजबूरी, योजनाओं का नहीं मिला लाभ

compulsion of spending cold nights in tents - Jhalawar News in Hindi

झालावाड़। भले ही सरकार गरीब को स्थाई रूप से बसाने के लिए प्रयासरत हो, लेकिन सुनेल क्षेत्र में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के लिए संचालित योजनाएं कागजों में ही सिमटती जा रही हैं। ऐसे में इन परिवारों की उम्मीदों पर पानी फिरता जा रहा है। जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से घुमंत, अद्र्धघुमतू इन गाडिय़ा लुहारों को सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी नहीं होने से अभी तक एक भी परिवार लाभान्वित नही हो सका है। इसका प्रमुख कारण इन परिवारों के पास पहचान-पत्र, राशन कार्ड सहित अन्य रिकॉर्ड नहीं होना है। जबकि ये लोग आए दिन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति में भटकते दिखाई देते है, लेकिन इन्हें नियमों के पेंच बता कर टरका दिया जाता है। कस्बे के पिड़ावा रोड़ पर डेरा डालकर जीवन यापन कर रहे गाडिय़ा लुहार पानबाई, सरदार, प्रहलाद, कालूलाल, माथु, शंकर, रामप्रसाद आदि ने बताया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई बार ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के चक्कर काट चुके है, लेकिन अभी तक राशन कार्ड पहचान पत्र सहित रिकॉर्ड नहीं बना है। जबकि आवेदन भी कर चुके हैं। विनोद, मुकेश आदि ने बताया कि वह मजदूरी करके पालन पोषण कर रहे हैं। जिन बच्चों की उम्र विद्यालय में पढऩे की है। वे बच्चे आर्थिक तंगी से जूझने से शिक्षा की मुख्य धारा से दूर होते जा रहे हैं। तम्बुओं मे लाइट नही होने से अंधेरे में रहना पड़ता है। बच्चे भी कुछ दिन विद्यालय जाकर पढ़ाई छोड़ देते है। ये बच्चे इधर-उधर मजदूरी करते दिखाई देते हैं। वही कुछ बच्चे तो भीख मंागते दिखाई देते हैं। इस बारे में पंचायत समिति सुनेल के विकास अधिकारी महेश चौधरी ने कहा कि गाडिय़ा लुहारों का सर्वे करने एंव इन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]

यह भी पढ़े

Web Title-compulsion of spending cold nights in tents
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: compulsion, spending, cold, night, tent, jhalawar, news of jhalawar, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, jhalawar news, jhalawar news in hindi, real time jhalawar city news, real time news, jhalawar news khas khabar, jhalawar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved