वाराणसी।एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल चौबेपुर वाराणसी में चल रहे दो दिवसीय अंतरविद्यालयी साहित्यिक प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस प्रतियोगिता का प्रारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य पॉल पी वी एवं निर्णायक मण्डल के द्वारा सोमवार को द्वीप प्रज्वलन से हुआ था। इस प्रतियोगिता में एस ओ एस भारतीय बालग्राम द्वारा संचालित विद्यालय एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल अनंगपुर, एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल भीमताल, एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल भोपाल, एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल भुज, एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल फ़रीदाबाद, एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल जम्मू, एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल नुह, एस ओ एस हरमन माइनर स्कूल वाराणसी के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन वर्गो मे हुयी सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर। तीनों वर्ग में वाराणसी अव्वल रहा। इंग्लिश कविता पाठ्य में वाराणसी की प्रियांशी यादव एव भीमताल की दिव्यान्शी जोशी, हिन्दी कविता पाठ्य में वाराणसी की प्रकृति यादव, इंग्लिश संभाषण में वाराणसी की रूपल, हिन्दी संभाषण में वाराणसी के आशुतोष पाण्डेय, इंग्लिश संभाषण जूनियर में भीमताल की मिताली पाण्डेय, हिन्दी संभाषण जूनियर में वाराणसी की नंदिनी मिश्रा, इंग्लिश एक्स्टेंपोर में वाराणसी की आरुषि यादव, इंग्लिश वर्ड बिल्डिंग में वाराणसी के आदित्य यादव एवं श्रेया कुमारी, इंग्लिश वाद विवाद में वाराणसी की विनती पाण्डेय एव आरुषि यादव, हिन्दी वाद विवाद में वाराणसी की अर्पिता उपाध्याय एव निशांत चौबे, प्रश्नोत्तरी में भीमताल के मनीषा रावत एव रोहित रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी मिश्रा एवं रक्षा यादव ने किया। निर्णायक मण्डल में डॉ शैलेश कुमार मिश्रा (सामाजिक संकाय विभाग, सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय) डॉ रवि शंकर पाण्डेय (संस्कृत विभाग, सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय) प्रोफेसर अजय कुमार सिंह (शिक्षा संकाय, बीएचयू), श्रीमती अंजना शुक्ला, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, के पी ठाकुर रहे। निर्णायक मण्डल ने सभी विजेताओं को मेडल एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य पॉल पी वी ने दिया।
यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
PM मोदी ने लिया इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में भाग, अमेरिकी राष्ट्रपति- जापानी पीएम रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
डब्ल्यूएचओ द्वारा देश की आशा बहनों को सम्मान मिलना पूरे देश के लिए गर्व का विषय : प्रियंका गांधी
आईएसआई ने खालिस्तानी ओजीडब्ल्यू को पंजाब में मालगाड़ियों को निशाना बनाने को कहा, इंटेल एजेंसियों ने चेताया
Daily Horoscope