करनाल। उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने शुक्रवार को स्थानीय
लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान ई-दिशा द्वारा आमजन को दी
जा रही सरकारी सेवाओंं को अधिक सुगम और तीव्र बनाने के उद्धेश्य से
अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि ई-दिशा
जैसी व्यवस्था को तभी सफल माना जाएगा जब आमजन को लम्बी लाईनों का सामना ना
करना पड़े और सेवाएं लेने वाले व्यक्ति क े समय की बचत हो। उन्होंने कहा
कि हमें सिंगल विंडो व्यवस्था कायम करनी होगी ताकि एक ही काम के लिए आए
व्यक्ति को अलग-अलग काउंटर पर ना जाना पड़े।
डीसी ने एसडीएम
योगेश कुमार और जिला सूचना अधिकारी महिपाल सीकरी को निर्देश दिए कि ई-दिशा
में आए लोगों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए तथा ई-दिशा
द्वारा दी जा रही सेवाओं और उनसे सम्बन्धित पर्याप्त जानकारी के फ्लैक्स
बोर्ड भी ई-दिशा में लगे होने चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि
ई-दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था इस प्रकार से करें कि वे ई-दिशा
के पूरे क्षेत्र पर निगरानी कर सके। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को
ई-दिशा से सम्बन्धित बैबसाईट को भी अपडेट करने के निर्देश दिए और साथ ही
आगामी मंगलवार तक ई-दिशा में आमजन की सुविधा के लिए हैल्प डेस्क की
व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने जिला सूचना अधिकारी
को कॉमन सर्विस सैंटर्स के माध्यम से आमजन को दी जा रही सेवाओंं को और
अधिक प्रभावी और सुगम बनाने के लिए भी योजना बनाने सम्बन्धी निर्देश दिए।
इसी प्रकार उपायुक्त ने तहसीलदार करनाल को भी तहसील में रजिस्ट्रेशन के लिए
आने वाली जनता की सुविधा को देखते हुए कार्य में तीव्रता लाने के लिए कहा।
इस अवसर पर सीटीएम सुधांशु गौतम, डीआरओ राजबीर धीमान, सीएमजीजीए शिखा राणा
सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
भूकंप का असर - इमारतें झुकने की शिकायतें आईं, दिल्ली दमकल विभाग सतर्क
असम विधानसभा ने हंगामे के बीच बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
अमित शाह अगले 5 दिनों में 2 बार कर्नाटक का दौरा करेंगे
Daily Horoscope