• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वीरभद्र के कुशल नेतृत्व से प्रदेश का समान विकास : अनिल शर्मा

Common development region under the guidance of chief : Anil Sharma - Shimla News in Hindi

शिमला प्रदेश में पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए गत दो वर्षों के दौरान 466 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। ग्राम सभा के अनुमोदन से इस राशि से ग्रामवासी अपने गांव में जन कल्याण के कार्यों को पूरा कर सकते है। यह बात आज ग्रामीण विकास पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा ने जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के पुजारली नंबर-4 के पंचायत घर की आधारशीला रखने के उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। अनिल शर्मा ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस पंचायत घर के निर्माण में 28 लाख रुपये की राशि खर्च होगी, जिसकी पहली किश्त के रूप में 10 लाख रुपये की राशि प्रदान कर दी गई है।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पंचायत घर का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा। इसके पश्चात, उन्होंने पुजारली में पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस पशु चिकित्सालय के स्तरोन्नत होने से छह पंचायतों के 6000 पशुओं को घरद्वार पर उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस पशु अस्पताल के स्तरोन्नत होने से जुब्बल कोटखाई में पशु चिकित्सालय की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। अनिल शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुजारली नंबर-4 के स्कूल भवन की आधारशीला रखी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुजारली नंबर-4 में चल रहे सांईंस ब्लॉक के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके पश्चात, उन्होंने ग्राम पंचायत कुड्डू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी रावत के स्कूल भवन की आधारशीला रखी।
उन्होंने बताया कि इस स्कूल भवन के निर्माण के लिए 78 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने कहा कि सब तहसील टिक्कर आठ पंचायतों के लिए गत चार वर्षों में 50 करोड़ रुपये की राशि सड़क निर्माण व स्तरोन्नत करने के लिए खर्च की गई है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान पुजारली नंबर-4 महेंद्र पाल साजटा तथा कुड्डू के प्रधान नागेंद्र चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक क्रांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश चौहान, यूथ कांग्रेस जुब्बल के अध्यक्ष विक्रम कंवर, जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथटा, बीडीसी मेंबर ज्ञानपति, उपाध्यक्ष बीडीसी संदीप, प्रधानाचार्य दाड़ी रावत तिलकराज, एसडीएम रोहड़ू अनुपम ठाकुर, डीएसपी रोहड़ू कमल किशोर, बीडीओ रोहड़ू शिवराम एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos

यह भी पढ़े

Web Title-Common development region under the guidance of chief : Anil Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: common, development, region, under, guidance, chief, shimla news, himachal, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved