जैसलमेर। मंत्री अमराराम चौधरी ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के साथ ही अन्य घोषणाओं का गम्भीरता के साथ समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित कर जिले में विकास के नए आयाम स्थापित करें। उन्होंने बजट घोषणा में स्वीकृत कार्यो को तेजी के साथ समय पर पूर्ण कराने के विषेष निर्देष दिए।
विकास एवं फ्लेगशिप योजनाओं का भरपूर लाभ आमजन को पहुचाकर उन्हें राहत प्रदान करें। जिले के प्रभारी मंत्री शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह सुबीर कुमार, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगर परिषद् जैसलमेर की सभापति कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल स्वामी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इन्होंने दिए सुझाव
विधायक छोटू सिंह भाटी ने डीएनपी क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए राज्य सरकार स्तर से अनुमति दिलाने, सिंगल फेस में पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति कराने, पेयजल स्कीम के लिए डेडीकेट विद्युत फीडर की स्वीकृती कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने नहरी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सडक़ों के नवीनीकरण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जो प्रस्ताव भेजे गए है उसकी स्वीकृति कराने की आवष्यकता जताई।
नगर परिषद् सभापति कविता खत्री एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष ने शहर में रूडीप द्वारा किए जा रहे कार्यो के प्रति असंतोष जताया एवं कहा कि जहां भी सीवरेज के कार्य किये जाते है वहां खोदे गए सडक़ एवं गड्डो को समय पर समतलीकरण कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने प्रथम चरण के कार्यो को शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया। प्रधान अमरदीन फकीर ने स्वच्छ भारत अभियान में शौचालय निर्माण कराने वालों को समय पर भुगतान कराने की बात कही। उन्होंने कुलधरा में जो सडक़ निर्माण करवाया है उसकी गुणवत्ता सही नही है की जांच करने पर भी जोर दिया।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने उन्हें बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं एवं अन्य घोषणाओं में विभागों द्वारा की गई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने विष्वास दिलाया कि प्रभारी मंत्री ने जो दिषा निर्देष प्रदान किए है उसकी समय पर पालना सुनिश्चित करवाई जायेगी। मुख्यकार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने पावर पाईन्ट प्रजेन्टेंषन के माध्यम से जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope