फाजिल्का। अबोहर के चर्चित भीम कत्ल कांड में आरोपी शिवलाल डोडा ने शुक्रवार को अबोहर विधानसभा हल्का से बतौर निर्दलीय उमीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शिवलाल डोडा ने स्वयं रिटर्निंग अधिकारी जसप्रीत सिंह के समक्ष मौजूद रहकर नामांकन पत्र दाखिल किया और उनकी ओर से उनके भतीजे अमित डोडा ने उनके कवरिंग कैंडिडेट के रूप में कड़ी सुरक्षा के बीच कागजों की पूर्ति की। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे अबोहर की जनता को जाखड़ की कैद से आजाद करवाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं शिवलाल डोडा की पुत्रवधू शिवानी डोडा ने कहा कि उनके परिवार को आपसी रंजिश के तहत फंसाया गया है और चुनाव ही तय करेगा कि जनता किसके साथ है। वहीं नामांकन के दौरान तहसील परिसर के बाहर हजारों समर्थक डटे रहे और डोडा की एक झलक पाने को उतावले दिखे। लेकिन पुलिस ने शिवलाल डोडा को किसी से मिलने की इजाजत नहीं दी और मीडियाकर्मियों को भी इससे दूर रखा गया। [@ Punjab election 2017- क्या इस बार भी बागी बनेंगे कांग्रेस की हार का कारण...]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope