कैथल। सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्थानीय जाखौली अड्डा स्थित कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में विभिन्न खंडों से आए बच्चों ने सांझी, समूह नृत्य, समूह गान व थिएटर के माध्यम से बच्चों ने समां बांधा। उप जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने बताया कि इस कला उत्सव में कैथल जिला के छह खंडो के छठी से आठवीं तक प्रथम रहें बच्चों की प्रतियोगिता हुई। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
प्रथम रही टीम को राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लेने हेतु चुना गया है। उन्होंने कहा कि कला बच्चों में पढ़ाई मे रूचि उत्पन्न करने व उनके संर्वागीण विकास में सहायक होती है। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा खंड, जिला, राज्य स्तर पर ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम है।
विजुअल आर्ट प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय क्योडक़ की टीम प्रथम रही। थियेटर में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय क्योडक़ की टीम प्रथम रही और नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा की टीम को प्रथम स्थान मिला
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope