जयपुर। सावन की हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान के तहत बुधवार को कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने वार्ड 52 के हनुमान नगर पार्क, वैशाली नगर, झोटवाड़ा में पौधा रोपण किया।
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह देश के पर्यावरण को बचाने और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों से निबटने की महत्वपूर्ण पहल है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नल राज्यवर्धन सिंह ऱाठौड़ ने सभी क्षेत्रवासियों और युवाओं से भी आह्वान किया कि वे कम से कम 5 पौधे जरूर लगाएं। इतना ही नहीं एक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ले। इससे हम आने वाली अपनी पीढ़ी को स्वच्छ वायु और बेहतर वातावरण देकर जाएंगे।
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया : राहुल गांधी
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया
Daily Horoscope