भीलवाड़ा। जिला कलक्टर महावीर प्रसाद शर्मा ने शुक्रवार को यहां मतदाता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके बाद रेलवे स्टेशन स्थित इंदिरा मार्केट में कचरा देखकर जिला कलक्टर भडक़ उठे। उन्होंने दुकानदारों को समझाते हुए बाहर कचरा नहीं डालने की हिदायत दी। इसके बाद वहां नगर परिषद् के कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने झाडू लगाकर सफाई की। जिला कलक्टर शर्मा शुक्रवार सुबह मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे। रैली को रवाना करने के बाद उनकी नजर सामने ही स्थित इंदिरा मार्केट की गन्दगी पर जा पड़ी। शर्मा तुरन्त दुकानदारों के पास पहुंचे और उन्हें दुकान का कचरा सडक़ पर नहीं डालने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद् के कर्मचारियों को वहां पर बुलाया और वहां पर सफाई कराई।
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope