फतेहाबाद। अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए लोगों को अब जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में सीएम विंडो खुलेगी जिसका शुभारंभ जिला उपायुक्त एनके सोलंकी 25 दिसंबर करेंगे। एसडीएम सतीश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जिला के बाद उपमंडल स्तर पर सीएम विंडो खोलने का निर्णय लिया है जिसका आमजन को काफी फायदा होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं 25 दिसंबर को बहादुरगढ़ में सीएम विंडो का शुभारंभ करेंगे। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
इसी दिन टोहाना के लघु सचिवालय परिसर में उपायुक्त एनके सोलंकी सीएम विंडो सुविधा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद लोगों को अपनी समस्याओं व शिकायतों के निवारण के लिए फतेहाबाद या चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा बल्कि टोहाना के लघु सचिवालय स्थित सीएम विंडो पर पत्र देकर वे अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री महोदय तक भिजवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि टोहाना में सीएम विंडो शुरू करने से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। लघु सचिवालय भवन में प्रवेश करते ही एसडीएम कार्यालय के साथ सीएम विंडो की स्थापना की गई है। यहां पर ऑपरेटर बोर्ड, कंप्यूटर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले पत्र को तुरंत चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचाया जा सके।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा
Daily Horoscope