• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 6 से बिलासपुर दौरे पर

CM virbhadra visit to bilaspur on December 6 - Himachal Bilaspur News in Hindi

बिलासपुर । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने 6 दिसंबर से दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर जिला में करोडो़ं की योजनाओं के उदघाटन और नये शिलान्यास करेंगें । जिला काग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सबसे पहले बिलासपुर जिला की सबसे उंची धार बहादुरपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह का उदघाटन करेंगें ।इसी दिन नम्होल विश्राम गृह के साथ नए भवन का भी शिलान्यास करेंगे।
सीनियर सैंकेंडरी स्कूल नम्होल में सांईस लैब तथा खेल स्टेडियम की आधारशिला भी रखेंगे। नम्होल में दोपहर के भोजन के बाद सिकरोहा में अल्ली खड्ड पुल के साथ एलआईएस योजना की आधारशिला रखेंगे। ग्राम पंचायत खारसी में पीडब्लयूडी विश्राम गृह लाड़ाघाट की आधारशिला भी रखेंगे। अपने दौरे के दौरान मुुख्यमंत्री ग्राम पंचायत सोलधा में स्थानीय लोगों के साथ मिल कर जनसमस्यायें भी सुनेंगें। मुख्यमंत्री इसी दिन अपना रात्रि ठहराव बिलासपुर में करेंगें ।
7 दिसंबर को बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के पंजगाई में स्तरोन्नत हुए सीएचसी पंजगाई को लोकार्पण करेंगे। इसके बाद बैरी से सलनू बाया जामला लिंक सडक का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद झंडूता विधानसभा क्षेत्र में नये घोषित सब डिविजनल आफिस का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कसोल से लेंगरी सीर खड्ड पुल की आधारशिला रखेंगे। कसोल से मसौर मोड डब्लयूएसएस टू पीसी हैबिटेशन सैंसस गांव भलस्वा, बाग, जोलपलांखी और मसौर में एलडब्यलयूएसएस तलवाड़ा, दतोह, जोलपलाखीं ग्राम पचांयत कुठेड़ा और भलस्वा, में आधारशिला रखेंगे। मसौर मोड़ से कुठेड़ा सोली खड्ड मणी खड्ड नजदीक पपरोला पुल के पास चेक डैम की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद कुठेड़ा में कुठेड़ा सीएचसी को उद्घाटन करेंगे। कुठेड़ा में लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे।
इसके बाद कुठेड़ा से बिलासपुर साढ़े 5 बजे पहुंचकर रात्रि ठहराव बिलासपुर में करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन आठ दिसंबर को बिलासपुर से भुंतर के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने मुख्यमंत्री के बिलासपुर दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी फंर्रटंयल आर्गेनाईजेशनस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, कांग्रेस बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,सोशल मीडिया सैल, बीडीसी चेयरमैन, नगर पार्षद, सदस्य, प्रधान, वार्ड सदस्य, बोर्डों के अध्यक्ष- उपाध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा

यह भी पढ़े

Web Title-CM virbhadra visit to bilaspur on December 6
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm virbhadra, visit, bilaspur, december 6, bilaspur news, himachal news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, himachal bilaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved