नीलोखेड़ी/करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार
को चंडीगढ़ से तरावड़ी में करीब 12 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय
महाविद्यालय का शिलान्यास किया। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये उपस्थित
लोगों को सम्बोधित किया। शिलान्यास के अवसर पर तरावड़ी में परिवहन मंत्री
कृष्ण लाल पंवार तथा नीलोखेड़ी के विधायक एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष भगवानदास
कबीरपंथी उपस्थित रहे। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने तरावड़ी के लोगों
को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है,क्योंकि
पूर्णिमा का दिन होने के साथ-साथ संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की जयंती भी
है। इस दिवस पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए 21 राजकीय महाविद्यालयों का
शिलान्यास किया जाना, शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इन
कॉलेजों के निर्माण पर करीब 276 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने
कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा
नीति लागू की है, जिसके तहत नये-नये राजकीय महाविद्यालय खोले जा रहे है।
इन महाविद्यालयों में महिला विद्यालयों की संख्या अधिक रहेगी ताकि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रदेश में
बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि जब प्रदेश में बेटी
बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत हुई थी,उस समय लड़कियों की संख्या 1
हजार लडक़ों की तुलना में 850 थी जो कि अब बढक़र 900 का आंकड़ा पार कर गई
है।
कॉलेज के शिलान्यास समारोह के मौके पर परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार
ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहला ऐसा
मौका है,जब किसी मुख्यमंत्री ने एक साथ 21 राजकीय महाविद्यालयों का
शिलान्यास किया है,लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत शिरोमणी गुरू रविदास
जी की जयंती के मौके पर प्रदेश की जनता को इतना बड़ा उपहार देकर हरियाणा
के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है।
तरावड़ी में कॉलेज का शिलान्यास
करके मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के लोगों की 40 साल पुरानी मांग को पूरा
करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि तरावड़ी बासमती चावल का हब है,जिसके
कारण इस क्षेत्र की अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान है। अब इस इलाके के
बच्चे कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करके न केवल अपने मां-बाप का नाम रोशन करेंगे
बल्कि देश व प्रदेश को प्रशासनिक अधिकारी भी मिलेगी तथा समाज को सभ्य
नागरिक प्राप्त होंगे। परिवहन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के बस पास बनवाने
की सीमा को 60 कि०मी० से बढ़ाकर 150 कि०मी० की गई है,इसके अलावा स्कूल व
कॉलेजों में जाने के लिए लड़कियों के लिए अलग से बस चलाई गई है। बसों तथा
बस अड्डों में सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा
कि तरावड़ी में बस अड्डे की घोषणा मुख्यमंत्री ने की हुई है, जैसे ही
परिवहन विभाग को जमीन मुहैया होगी,तुरंत बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू
करवा दिया जाएगा।
कार्यक्रम में नीलोखेड़ी के विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भगवानदास
कबीरपंथी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा,
परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार तथा उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ का कॉलेज के
शिलान्यास को लेकर धन्यवाद किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के
लोगों को एक अनुपम उपहार दिया है। जिसके लिए इस इलाके के लोग उनके सदैव
आभारी रहेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीलोखेड़ी हलके के विकास के लिए
करोड़ों रूपये के विकास कार्य के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी राजकीय
तकनीकी महाविद्यालय,बागवानी विश्वविद्यालय जैसे बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान
दिये है। उन्होंने कहा कि नीलोखेड़ी हलका 40-50 वर्षो से पिछड़ा हुआ
था,किसी भी सरकार ने यहां ध्यान नहीं दिया है। भाजपा सरकार ने उन सभी
मांगों को पूरा करने का काम किया है। सडक़ों का जो बुरा हाल था,आज वह सभी
सडक़े चकाचक हो गई है।
इस अवसर पर उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़,एसपी जेल शेर सिंह, एसडीएम
योगेश कुमार,करनाल राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा० प्रवीन
भारद्वाज,प्रो० डा० सुरेन्द्र नागिया,प्रो०डॉ०कवंरभान सिंह,प्रो०डा०प्रवीन
वत्स,ब्लॉक समिति चेयरमैन हुकम सिंह राणा,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शिव नाथ
कपूर,भाजपा कार्यकर्ता राजबीर सिंह,बालकिशन,जिला परिषद सदस्य मीना चौहान,
बलबीर शर्मा, गुलशन मल्होत्रा, दीपक,अनिल गुप्ता, प्रवीन गुप्ता, राकेश
गर्ग, प्रेम मुंजाल, रवि कबीरपंथी, राजबीर कबीरपंथी, नरेश बंसल, महिपाल,
नागपाल, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र खुराना, दिनेश गर्ग, पंकज गोयल, जीवन अनेजा,
शिवम गुप्ता, अजमेर अरजेहड़ी,रोहित आनंद,भारी संख्या में जनसमूह के साथ-साथ
विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope