जयपुर। प्रदेश में छितरायी हुई ढाणियों और खेतों में बने किसानों के आवास के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना प्रारंभ की गई है। ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि इस योजना के तहत इच्छुक ग्रामीण 19 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक 100 रुपये पंजीकरण राशि जमा कराकर कनेक्शन के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। ऊर्जा राज्यमंत्री ने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश का किसान खेतों पर रहता है तथा वर्तमान में गैर आबादी क्षेत्र मेंं स्थित आवासों के लिए कोई योजना नहीं है। ग्रामीण नागरिकों की लगातार मांग के चलते मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना शुरू की गई है। इस योजना में कनेक्शन के लिए शुल्क 11 केवी ट्रांसफार्मर 150 मीटर तक स्थापित किये जाने की स्थिति में 10 हजार रुपये प्रति कनेक्शन मांग राशि ली जायेगी जिसमें आवेदन शुल्क, मीटर व अमानत राशि शामिल है। उन्होंने बताया कि 150 मीटर से अधिक 500 मीटर तक केवी लाईन स्थापित करने की स्थिति में 100 रुपये प्रति मीटर सर्वे में चिन्हित आवेदन ग्रुप में लिये जायेंगे। इस योजना के प्रथम चरण में प्रदेश मेें 1-2 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हो सकेंगे। उन्हाेंंने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 93 लाख घरेलू आवास हैं। इनमें से 67 लाख कनेक्शन दिये जा चुके हैं तथा 100 से कम व अधिक आबादी वाली चिन्हित 31 हजार 470 ढाणियों में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 20 लाख घरेलू आवासों को कनेक्शन देने के लिए योजना पर कार्य प्रगति पर है। ऊर्जा राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश मेंं 2019 के अन्त तक सभी आवासों को कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलु कनेक्शन योजना के प्रथम चरण में ग्रामीण गैर आबादी क्षेत्र में खेतों, अविद्युतीकरण ढाणियों में स्थित आवासों में घरेलु विद्युत कनेक्शन लेने के इच्छुक सभी रहवासी जो 11 केवी तंत्र से 650 मीटर क्षेत्र में स्थित हो अपना आवेदन कनेक्शन के लिए पंजीकृत करा सकते हैं तथा पंजीकृत सभी आवेदनों का सर्वे कर 30 नवम्बर तक लोड सेन्टर का निर्धारण किया जायेगा तथा स्थापित 11 केवी लाईन से 150 मीटर (2 स्पान सिंगल फेस) की सीमा में नया सिंगल फेस ट्रांसफार्मर स्थापित किया जायेगा। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के सलाहकार आर.जी. गुप्ता, विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्रीमत पाण्डे, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा संजय मल्होत्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope