श्रीगंगानगर । मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण की सफलता के लिए जल का संग्रहण,संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 47 ग्राम पंचायतों व दो शहरों में अभियान चलाया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए आमजन को जोडा जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम मीणा ने शनिवार को जिला परिषद में सामाजिक संगठनों ,धार्मिक ट्रस्टों, गैर सामाजिक संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों एवं दानदाताओं की एक दिवसीय कार्यशाला में यह बात कही। उन्होने कहा कि गत अभियान में जिले में 712 कार्य पूर्ण किए गए तथा आमजन का पूरा सहयोग मिला। अधिकांश कार्य जोहड, टांके एवं पक्के खालों से संबंधित थे। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रचना भाटिया ने कहा कि जल को बचाने के लिए मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान को जन आंदोलन के रूप में लेना होगा तथा सभी जागरूक नागरिकों को जल संरक्षण के कार्य में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होने कहा कि दौड़ते जल को चलना तथा चलते जल को रेंगना सिखाना है तथा रेंगते हुए जल को रोक कर उसका उचित जल प्रबन्धन करना है। 437 गांवों में चलेगा अभियान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान । अभियान के दूसरे चरण में जिले की 47 ग्राम पंचायतों के 437 गांवों में तथा श्रीगंगानगर शहर व सूरतगढ शहर में यह अभियान चलाया जाएगा।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope