चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर 10 फरवरी को कुरूक्षेत्र से एक साथ 13 जिलों के 22 सरकारी कालेजों का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास के अवसर पर हर जिला मुख्यालय पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के समय उस क्षेत्र के मंत्री या विधायक मौजूद रहेंगे।
[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मुख्यमंत्री ने आज उच्चतर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के अधिकारी राज्य में 10 किलोमीटर की परिधि में नए सरकारी व सहायता प्राप्त कालेज शुरू करने के बारे मैपिंग करें।
उन्होंने यह मैपिंग का कार्य आगामी 10 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कालेजों में कौशल विकास के दो-दो कोर्स शुरू करने की संभावनाओं की तलाश करने को कहा कि कालेज से पास आऊट होने के वक्त युवा कोई न कोई कौशल विकास सीख कर जाएं।
10 फरवरी को जिन कालेजों का मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया जाएगा, उनमें भिवानी जिला में राजकीय कालेज लोहारू, फरीदाबाद जिला में राजकीय कालेज नचौली व मोहना,फतेहाबाद जिला में राजकीय कालेज भूना,सिरसा जिला में राजकीय कालेज कालांवाली व रानियां,गुरूग्राम जिला में राजकीय कालेज मानेसर व हेलीमंडी,करनाल जिला में राजकीय कालेज जुंडला,तरावड़ी व असंध, कुरूक्षेत्र जिला में राजकीय महिला कालेज पलवल, नूंह जिला में राजकीय कालेज पुन्हाना,महेंद्रगढ़ जिला में राजकीय कालेज कनीना व निजामपुर, पलवल जिला में राजकीय कालेज मिंडकोला व बड़ौली,जिला पंचकूला में राजकीय कालेज रायपुररानी,रेवाड़ी जिला में राजकीय कालेज कंवाली, यमुनानगर जिला में राजकीय कालेज बिलासपुर,रादौर व छछरोली में बनने वाले कालेज का शिलान्यास किया जाएगा।
हरियाणा : बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, पार्टी में असंतोष और विरोध जारी,यहां देखिए सूची
पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे : सीएम योगी
'इंडी गठबंधन' के फुल फॉर्म पर राहुल गांधी हुए असहज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Daily Horoscope