फतेहाबाद। जिले के भूना ईलाके मे 10 एकड़ में बनने वाले राजकीय कॉलेज भवन का शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया। इस मौके पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी भी भूना मे मौजूद थे। इससे पूर्व छात्राओं की ओर से उनका पारंपरिक रुप से स्वागत किया गया। इस असवर पर राज्य मंत्री की ओर से प्रदेश वासियों को रविदास जयंति की बधाई दी गई। नायब सिह सैनी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के 13 जिलों मे 22 नए कालॅजो के भवनों का की आधारशिला रख गई है। उन्होंने कहा कि सीएम ने बेटियों की शिक्षा के लिए यह व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि यहां का कॉलेज स्टेडियम की जमीन पर खोला जा रहा है स्टेडियम के लिए भी जगह दी जाएगी। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope