सिरसा। प्रदेश में पराली आधारित उद्योगों को सार्वजनिक निजी भागीदारी पीपीपी माॅडल पर विकसित किया जाएगा। जिससे पेपर मिल और बिजली का उत्पादन करने हेतु कंपनियों से बातचीत की जा सके। ये कहना है मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का। वे शनिवार को सिरसा के रानियां विधानसभा में विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे पराली को जलाने की समस्या तो खत्म होगी ही। साथ ही प्रदेश में औद्योगिक निवेश भी होगा और इसकी एक यूनिट सिरसा में भी लगाई जाएगी। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को पराली से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग लगाने की अनेक संभावनाएं है। लेकिन अब सरकार उद्योगों को टैक्स में छूट और लाइसेंस देने की सुविधा देगी। साथ ही यदि इलाके का कोई नौजवान इस कार्य के लिए आगे आएगा तो उसे इस कार्य में प्राथमिकता दी जाएगी। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
पीएम मोदी ने लुंबिनी के माया देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें
63 लाख लोग होंगे प्रभावित, बुलडोजर के खिलाफ खड़े हो विधायक - अरविंद केजरीवाल
ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का किया दावा
Daily Horoscope