चंडीगढ़। देश में काले धन और भ्रष्टाचार की बुराई से निपटने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत रात्रि 500 और 1000 रूपये के नोटों पर पांबदी लगाने की ठोस पहलकदमी का पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने स्वागत किया है।
आज यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी सिक्के के चलन पर रोक लगाने वाली इस पहलकदमी से काले धन , जाली कंरसी और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मदद मिलेगी। जोकि लम्बे समय से हमारी आर्थिकता को बुरी तरह क्षति पहुंचा रही थी। स. बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पद संभालने के पहले दिन से ही देश वासियों को धन के मामले में नियमित तौर पर टैक्सों का भुगतान करके स्पष्टता से सामने आने के लिए जोर डाला था ताकि देश में समूचे विकास तथा सामाजिक समानता की गति को तेज किया जा सके।
स. बादल ने कहा कि वित्तीय मामले पर प्रधानमंत्री क ी सोच से भारतीय अर्थ चारे में वित्तीय अनुशासन तथा ईमानदारी पैदा होगी। उन्होने कहा कि 500 और 1000 रूपये के नोटों पर पांबदी लगाने से सीमा पार भारत में आंतकवादी सरगर्मियों के लिए जाली कंरसी भेजने के मामले से भी निपटा जा सकेगा। सीमा राज्य होने के नाते इस संबध में पंजाब को इससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा था। यह नीति फैसला रीयल अस्टेट, निर्माण कार्यो और पेशेवर लोगों द्वारा दी जा रही सेवाओं वाले सैक्टरों में पारदर्शिता को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाडऩे में मदद करेगा।
यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि
टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्वाड का साझा लक्ष्य
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 6 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार
कर्नाटक के पाठ्यक्रम का 'भगवाकरण' होने के चलते कई संगठन करेंगे विरोध प्रदर्शन
Daily Horoscope