जोधपुर । शहर के माचिया सफारी पार्क के एशियाटिक लॉयन के जोड़े पर सीएम वसुन्धरा राजे का ऐसा मन आया कि सरकार ने जोड़े को जयपुर ले जाने की तैयारी कर ली है । सीएम का फरमान सुनकर पार्क के अधिकारी सहम गए लेकिन बात सरकार की है, तो कुछ कहना भी नहीं बनता । हालांकि इसके बदले में अधिकारी अन्य वन्यजीव लाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन जोधपुर को कुछ और मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है।
विरोध की सुगबुगाहट लेकिन खुले में सब मौन - लॉयन के जोड़े को जयपुर ले जाना राजनीति के हलकों में चर्चा का विषय बन गया है । कोंग्रेस के लोग इसे सीएम की मनमानी बता रहे है, इसकी वजह ये है कि सीएम ने इस बार जोधपुर को दिया कुछ भी नहीं है । ऐसे में लॉयन के जोड़े को ले जाने की बात पर कोंग्रेस के लोग कहते दिख रहे है कि सरकार के पास देने को कुछ भी नहीं है, सिर्फ लेना जानती है ।
माचिया सफारी है कोंग्रेस की देन - ये पार्क कोंग्रेस की सोच है, कई बरसों बाद ये पार्क आबाद हुआ लेकिन लॉयन के जोड़े पर मन आने के बाद उसे ले जाना किसी को नहीं भा रहा । जोधपुर में नवनिर्मित माचिया सफारी पार्क का उद्घाटन करने के दौरान सीएम वसुन्धरा राजे ने इस जोड़े को देखा था । सीएम ने पार्क के अधिकारियों से इस जोड़े के बारे में काफी जानकारी ली। उसके बाद से यह जोड़ा उनकी आंखों में बस गया। अधिकारियों का कहना है कि एशियाटिक लॉयन के जोड़े को अगले कुछ दिन में मौसम अनुकूल होने पर जयपुर रवाना किया जाएगा।
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope