भीलवाड़ा। नेकी की दिवार निर्माण के बाद अब यूआईटी ने नया कदम उठाते हुए वस्त्रबैंक का निर्माण किया है। इस वस्त्र बैंक में आने वाले कपडों को अच्छे से धुलाई व इस्त्री करके जरूरतमन्द गरीबों को दिये जाएंगे। जिससे उन्हे भी अच्छे और साफ कपडे पहनने को मिल सके। नेकी की दिवार से पहचान बना चूका भीलवाडा शहर अब गरीबों के एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए यहां पर वस्त्र बैंक का निर्माण किया। नेकी की दिवार पर अत्यधिक कपडे आने से इस वस्त्र बैंक का निर्माण किया गया। इस वस्त्र बैंक में आने वाले कपडों की धुलाई करके उन पर इस्त्री की जायेगी। इसके बाद इन्हें उम्र के हिसाब से पैक करके अलमारियों में रखे जायेगें। फिर इन्हे गरीब व जरूरतमन्दों को वितरित किये जायेगें। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है - पीएम नरेंद्र मोदी
1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के 4 आरोपियों को 7 दिन की सीबीआई हिरासत
जलवायु परिवर्तन से भारत, पाकिस्तान में समय से पहले विनाशकारी गर्मी की '30 गुना अधिक संभावना'
Daily Horoscope